Operation Conviction’’ के तहत प्रयागराज पुलिस द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मु0अ0सं0-396/2009 धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अभियुक्त का दोष सिद्ध का विव पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा चलाये जा रहे “Operation Conviction’’ अभियान के दृष्टिगत श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में जोन-गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के द्वारा गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी के क्रम में आज दिनांक-01.07.2025 को मा0 न्यायालय ए0डी0जे0 कक्ष सं0-08 प्रयागराज द्वारा थाना हण्डिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-396/2009 धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अभियुक्त परमेश्वर पुत्र जवाहर लाल निवासी इरिहा इब्राहिमपुर थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में 07 माह के कारावास व 02 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
दोष सिद्ध अभियुक्त का विवरण-*
परमेश्वर पुत्र जवाहर लाल निवासी इरिहा इब्राहिमपुर थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-396/2009 धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*पैरवी करने वाली टीम का विवरण-*
1. ए0डी0जी0सी0 प्रकाश शुक्ला ।
2. प्र0नि0 नितेन्द्र कुमार शुक्ला, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हे0का0 इरशाद उल्ला खां, कोर्ट मोहर्रिर ।
4. हे0का0 विजय कुमार, पैरोकार थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।