
वाराणसी, लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ियां चौराहा पर स्थित सरकारी भांग की दुकान पर धड़ल्ले से गाजे की बिक्री प्रशासन की मिली भगत से बिना रोक-टोक के बिक्री की जा रही है जानकारी के अनुसार भांग के ठेका का लाइसेंस लेकर गाजा की बिक्री की जा रही है घना बस्ती में वर्षों से बिक्री की जा रही है क्षेत्रीय ग्रामीण द्वारा विरोध करने के बाद भी दुकानदार खुले शब्दों में कहता है कि यह हमारी गाजे की दुकान लाइसेंसी है दुकानदार कहता है कि प्रशासन भी हमें नहीं बंद करा सकती खुलेआम गाजे की धड़ले से बिक्री हो रही है लेकिन प्रशासन असमर्थ है आपको बता दें कि दुकानदार से बात करने को किसी को हिम्मत नहीं पड़ती क्योंकि माफिया दबंगो के इशारे पर दुकान चलता है इस दुकान पर प्रशासन के भी नजर नहीं पड़ती अगर क्षेत्र में नंबर दो का काम हो रहा है तो प्रशासन ध्यान नहीं देती!
मनीष चौहान की रिपोर्ट वाराणसी