वाराणसी। कवि, लेखकों, साहित्य सेवकों को समय समय पर मंच प्रदान करने वाली सामाजिक व साहित्यिक संस्था चंद्रा साहित्य परिषद (ट्रस्ट) आगामी 14अगस्त को “एक शाम शहीदों के नाम” आयोजन करने जा रही है जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों जाने माने कवि,साहित्यकारों के भाग लेने की संभावना है कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वालों में क्रमशः महेंद्र नाथ तिवारी अलंकार, गिरीश पांडेय काशीकेय,आलोक सिंह बेताब, अखलाक खान भारतीय, अतुल श्रीवास्तव अतुल, डॉ छोटे लाल सिंह मनमीत,नाथ सोनांचली,परम हंस तिवारी परम,अशोक प्रियदर्शी, दीपक दबंग,माधुरी मिश्रा मधु और मधुलिका राय शामिल हैं।
कार्यक्रम संयोजक चंद्रा साहित्य परिषद (ट्रस्ट) के अध्यक्ष इंजी कवि राम नरेश नरेश ने कार्यक्रम संबंधी इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि कवि गोष्ठी का आयोजन चंद्रा साहित्य परिषद (ट्रस्ट) के प्रभात नगर, विस्तार इंदिरा नगर समीप चितईपुर होगा।