वाराणसी ।बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता वीर बहादुर सिंह के पुत्र पिछले 18 दिनों से लापता है। वीर बहादुर सिंह कैंट पुलिस के जी आर पी से कई बार एफ आर आई दर्ज करने की विनती कर रहे लेकिन एफ आर आई दर्ज नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने अपने सहयोगी एडवोकेट अनूप सिंह सी0बी0ए0 महामंत्री प्रत्याशी द्वारा सभी अधिवक्ता साथियों संग धरने पर बैठ गए। कुछ घंटे बैठने के बाद एफ0आई0आर0 दर्ज कराने में सफल रहे। इस संघर्ष में वरिष्ठ अधिवक्ता शशि वर्मा, कृपा शंकर, मनीष सिंह एवं भारी संख्या में अधिवक्तागण शामिल रहे।
