वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के जे एच वी मॉल में बार कोड क्लब नामक चल रहे रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंट थाना प्रभारी शिव कांत मिश्रा और आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर रेस्टोरेट मैनेजर अब्दुला खान समेत दो लोगों को हिरासत में लिया। मौके से बियर की 20 केन सहित ग्राहकों को परोसते हुए विस्की की कई बोतलें बरामद हुई, आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही में पुलिस जुट गई है समस्त करवाई के दौरान इंस्पेक्टर लक्ष्मी शंकर वाजपेई आबकारी निरीक्षक सेक्टर 3, प्रधान आबकारी सिराजुद्दीन खान एवं आरक्षी विपिन कुमार शुक्ला, प्रमोद कुमार, महिला आरक्षी रेशमा सहित इंस्पेक्टर कैंट शिवा कांत मिश्रा चौकी प्रभारी नदेसर विकास सिंह मौजूद थे।