मुंबई से धीरेन्द्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मुंबई/वाराणसी। आत्मनिर्भर भारत एवं नदियों के संरक्षण की कामना संग नमामि गंगे की ओर से काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद स्वरूप 11 मीटर लंबा दुपट्टा मुंबई के लाल बाग के राजा को शनिवार अनंत चतुर्दशी के दिन समर्पित किया गया । इस दुपट्टे पर जय श्री काशी विश्वनाथ अंकित है जिसे सूर्यांशु शुक्ला ने गणपति बप्पा को अर्पित किया। विदित हो
कि सनातनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार और नदियों के संरक्षण का संदेश देते हुए मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ जी को स्पर्श कराकर बाबा के आशीर्वाद स्वरुप यह दुपट्टा मुंबई भेजा गया था । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि यह स्वदेशी को बढ़ावा देने का प्रयास है जो सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने में मदद करेगा। कहा कि दुनिया अस्थिरता के माहौल से गुजर रही है, हमें स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेना ही होगा । मां गंगा और उनकी सहायक नदियों का संरक्षण वर्तमान परिवेश में बहुत जरूरी है । आयोजन के दौरान लाखों भक्तों की भीड़ उपस्थिति रही ।