वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होटल ताज पहुंचेंगे। इसके लिए बुधवार शाम 5 से रात 8 बजे तक एयरपोर्ट से होटल ताज मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वीवीआईपी आगमन के घंटे भर पहले ही आवागमन बंद कर दिया जाएगा।
● बाबतपुर चौकी चौराहा से शहर वाहन नहीं आएंगे। बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट होंगे।
● हरहुआ फ्लाईओवर से कोई भी वाहन नहीं चलेंगे।
● व्यास मोड़, भेलखा मोड़ तिराहा से वाहन हरहुआ नहीं जा सकेंगे।
● वाजिदपुर चौराहा से वाहन हरहुआ चौराहा नहीं जा सकेंगे।
● गिलट बाजार तिराहा से वाहन भोजूबीर या तरना की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें सेंट्रल जेल रोड या शिवपुर बाजार की तरफ मोड़ा जाएगा।
● भोजूबीर तिराहा से वाहन सर्किट हाउस या गिलट बाजार चौकी की तरफ नहीं जा सकेंगे। वे अर्दली बाजार डायवर्ट होंगे।
● गोलघर कचहरी से वाहन को सर्किट हाउस नहीं जाने दिया जाएगा। वे आंबेडकर चौराहा एवं अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट होंगे।
● जेपी मेहता तिराहा से वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाएंगे। ये सेंट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट होंगे।
● आंबेडकर चौराहा से वाहन को जेपी मेहता कॉलेज तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें गोलघर कचहरी की भेजा जाएगा।
● जेएचवी तिराहा से आशियाना तिराहा की जाने वाले वाहनों को छावनी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
● मिंट हाउस से वाहन आशियाना तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें इंडिया होटल चौराहा की तरफ मोड़ा जाएगा।
● इंडिया होटल चौराहा से वाहन होटल ताज की तरफ नहीं जा सकेंगे। जेएचवी तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
● नदेसर तिराहा से वाहन होटल ताज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।