Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

आज शाम 5 बजे के बाद एयरपोर्ट मार्ग पर न जाएं

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

 

वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होटल ताज पहुंचेंगे। इसके लिए बुधवार शाम 5 से रात 8 बजे तक एयरपोर्ट से होटल ताज मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वीवीआईपी आगमन के घंटे भर पहले ही आवागमन बंद कर दिया जाएगा।

 

● बाबतपुर चौकी चौराहा से शहर वाहन नहीं आएंगे। बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट होंगे।

 

● हरहुआ फ्लाईओवर से कोई भी वाहन नहीं चलेंगे।

 

● व्यास मोड़, भेलखा मोड़ तिराहा से वाहन हरहुआ नहीं जा सकेंगे।

 

● वाजिदपुर चौराहा से वाहन हरहुआ चौराहा नहीं जा सकेंगे।

 

● गिलट बाजार तिराहा से वाहन भोजूबीर या तरना की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें सेंट्रल जेल रोड या शिवपुर बाजार की तरफ मोड़ा जाएगा।

 

● भोजूबीर तिराहा से वाहन सर्किट हाउस या गिलट बाजार चौकी की तरफ नहीं जा सकेंगे। वे अर्दली बाजार डायवर्ट होंगे।

 

● गोलघर कचहरी से वाहन को सर्किट हाउस नहीं जाने दिया जाएगा। वे आंबेडकर चौराहा एवं अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट होंगे।

 

● जेपी मेहता तिराहा से वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाएंगे। ये सेंट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट होंगे।

 

● आंबेडकर चौराहा से वाहन को जेपी मेहता कॉलेज तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें गोलघर कचहरी की भेजा जाएगा।

 

● जेएचवी तिराहा से आशियाना तिराहा की जाने वाले वाहनों को छावनी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

 

● मिंट हाउस से वाहन आशियाना तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें इंडिया होटल चौराहा की तरफ मोड़ा जाएगा।

 

● इंडिया होटल चौराहा से वाहन होटल ताज की तरफ नहीं जा सकेंगे। जेएचवी तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

 

● नदेसर तिराहा से वाहन होटल ताज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

आज का राशिफल

वोट करें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp