वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव को जन-जन के उत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वार्ड लोको छित्तूपुर 07 में आयोजित इस रक्तदान कार्यक्रम का नेतृत्व विधायक सौरव श्रीवास्तव, अखिल भारतीय मौर्य महासभा के जिला अध्यक्ष मनीष मौर्या, पार्षद विवेक कुशवाहा तथा शक्ति केंद्र संयोजक सूरज मौर्या ने किया। आयोजन स्थल IMA ब्लड बैंक पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामनाओं के साथ रक्तदान किया। नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सेवा ही संगठन’ और ‘जनसेवा ही जीवन’ का आदर्श प्रस्तुत किया है। उनके जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों से न केवल जरूरतमंदों को जीवनदान मिलता है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी सशक्त होती है। इस अवसर पर सुभाष चंद्र मौर्या (भावी युवा प्रत्याशी प्रधान, ग्राम पंचायत अमरा खैरा चक, वाराणसी; शक्ति केंद्र सहसंयोजक एवं बूथ अध्यक्ष; पूर्व सोशल मीडिया संयोजक; जिला सचिव, अखिल भारतीय मौर्य महासभा, रोहनिया विधानसभा) भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री जी का जीवन हम युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। रक्तदान कर हम सबने यह संकल्प लिया है कि मिशन 2026 तक सेवा और संगठन के पथ पर निरंतर आगे बढ़ेंगे।” रक्तदान शिविर में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिवस पूरे देश में सेवा कार्यों और जनकल्याण कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाना ही उनकी सादगी और समर्पण को सच्ची श्रद्धांजलि है।