वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। अजय राय ने प्रधानमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि हाल की घटनाओं से जिस प्रकार तनाव का वातावरण बना है, उससे आम जनता और न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। अजय राय ने अपने बयान में कहा कि “काशी मेरा परिवार है और मैं अपने परिवारजनों के लिए चट्टान की तरह खड़ा हूँ।” उन्होंने स्पष्ट किया कि वकीलों और पुलिस के बीच टकराव से समाजिक सद्भावना और न्यायप्रणाली पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री से इसमें जल्द से जल्द समाधान निकालने का अनुरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वाराणसी जैसी नगरी, जो ज्ञान और संस्कृति की राजधानी कही जाती है, वहां इस प्रकार के विवाद से प्रदेश और देश की छवि पर भी असर पड़ता है। इसलिए केंद्र सरकार को सक्रिय होकर दोनों पक्षों के बीच संवाद कराना चाहिए ताकि स्थिति सामान्य हो सके। सियासी जानकारों का मानना है कि अजय राय का यह कदम न केवल स्थानीय मुद्दे पर उनकी सक्रियता को दर्शाता है, बल्कि राज्य की राजनीति में कांग्रेस की भूमिका को भी प्रासंगिक बनाए रखने की एक कोशिश है।
