गाजीपुर। गाजीपुर पुलिस ने संगठित अपराध के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी रेयाज़ अहमद अंसारी की लगभग 24 करोड़ रुपये मूल्य की बेनामी संपत्तियों को कुर्क कर जब्त कर लिया। यह संपत्तियाँ गाजीपुर और मऊ जनपदों में फैली थीं, जिन्हें नियमों को ताक पर रखकर यासमीन जमाल (पत्नी परवेज जमाल) और उसके पिता ऐनुलहक के नाम से खरीदा गया था। यह बड़ी कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत जिलाधिकारी के आदेश पर की गई, जिसमें स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर विधिवत संपत्तियों को कुर्क किया। रेयाज़ अहमद अंसारी को माफिया मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी माना जाता रहा है। वह लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय है और IS-191 गैंग से जुड़ा रहा है। उस पर हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, जालसाज़ी, गैंगस्टर एक्ट, SC/ST एक्ट समेत 12 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, उसका एक अन्य सहयोगी परवेज जमाल, जो इस सम्पत्ति लेन-देन में प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ था, फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। परवेज भी कई संगीन अपराधों में वांछित है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में प्रशासन ने सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए थे। कार्रवाई के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, तहसीलदार कासिमाबाद, थाना प्रभारी कासिमाबाद समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। जांच में यह सामने आया कि यह सारी संपत्तियाँ अपराध से अर्जित धन से खरीदी गई थीं। शासन की मंशा के अनुरूप ऐसे संगठित अपराधियों की जड़ों पर प्रहार करते हुए पुलिस प्रशासन ने यह कुर्की की है। इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ बड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि माफिया नेटवर्क से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, और अपराध की कमाई से अर्जित एक-एक संपत्ति को ज़ब्त कर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।