वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को कैंट सर्किल के अंतर्गत नियुक्त समस्त विवेचकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में विशेष रूप से उन विवेचनाओं की समीक्षा की गई जो छह माह से अधिक समय से लंबित पड़ी हुई हैं। बैठक के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने लंबित विवेचनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए विवेचकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विवेचना की देरी से न केवल न्याय प्रभावित होता है, बल्कि पीड़ित पक्ष की उम्मीदों को भी ठेस पहुंचती है। ऐसे में प्रत्येक विवेचक की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह विवेचनाओं को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र निपटारा करें। अपर पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि विवेचना के दौरान सभी बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि लंबित मामलों की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी तथा बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, वहीं लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त कैंट सहित कैंट सर्किल में तैनात समस्त विवेचक मौजूद रहे। सभी को यह निर्देश दिया गया कि आने वाले समय में लंबित विवेचनाओं को शीघ्रता से निस्तारित कर न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाया जाए।