Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

डोमरी में किसानों का हल्ला बोल, जमीन बचाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी, 27 सितंबर ।  डोमरी गाँव के सैकड़ों किसानों ने अपनी जमीन और घर बचाने के लिए गंगा किनारे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के नेतृत्व में नगर निगम के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरना स्थल पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ी और खेती बचाओ समिति के समर्थन में वाराणसी मंडल के अलावा चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर और मिर्जापुर के जिलाध्यक्षों के साथ यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ पटेल व प्रदेश महासचिव प्रहलाद पटेल सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने बताया कि डोमरी के लगभग 200 परिवारों की करीब 300 बीघा जमीन और मकान प्रशासन की कार्रवाई से प्रभावित हो रहे हैं। किसानों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के उनके घरों को तोड़ा जा रहा है और उन्हें खेती से रोका जा रहा है। मौके पर विरोध करने वालों को जबरन हटाया जा रहा है तथा बूढ़े-बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार तक किया गया। कल किसानों और प्रशासन के बीच दिनभर हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। किसान राजस्व अधिकारियों से वार्ता और ज्ञापन सौंपने पर अड़े रहे, जबकि पुलिस लगातार उन्हें आश्वासन देती रही कि अधिकारी आने वाले हैं। आखिरकार देर शाम नायब तहसीलदार सदर शैलेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याएं सुनीं। किसानों ने अपनी खतौनी दिखाकर जमीन पर अपना हक साबित किया और कहा कि वे स्वतंत्रता पूर्व से ही यहां रह रहे हैं तथा सरकारी अभिलेखों में भी उनका नाम दर्ज है। इसके बावजूद नगर निगम द्वारा बिना नोटिस दिए कार्रवाई की जा रही है। किसानों का आरोप है कि प्रशासन पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है — जिन खातों में मठों का नाम है, वहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही, लेकिन गरीब, भूमिहीन और सीमांत किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है। नायब तहसीलदार ने भी माना कि नगर निगम की कार्रवाई अवैध है और इसे रोके जाने की बात कही, लेकिन अधिकारियों के लौटने के बाद भी निगम का काम लगातार जारी है। इससे आक्रोशित किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि काम नहीं रोका गया तो वे खुद जेसीबी और मशीनरी को रोकने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। किसानों ने जल्द ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की अध्यक्षता में किसान महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया है। इस पंचायत में डोमरी के साथ-साथ कटेसर और कोदोपुर में अधिग्रहित की जा रही जमीनों की लड़ाई को भी मजबूती से उठाया जाएगा। धरना स्थल पर समिति के अध्यक्ष बृंदा पटेल, उपाध्यक्ष दीपक पटेल, महामंत्री उमानाथ, संगठन मंत्री लालबहादुर, कोषाध्यक्ष अरविंद साहनी, सचिव राजेश पटेल, सूचना मंत्री मंझे लाल पटेल सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष किसान उपस्थित रहे। महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही, जिनमें लालमनी देवी, मालती देवी, जगवंती देवी, सितारा, काली साहनी, मंझो देवी और चिंता देवी प्रमुख रहीं। पंचायत की अध्यक्षता लालचंद पटेल और संचालन मंझे लाल पटेल ने किया। समाचार लिखे जाने तक नगर निगम का काम और किसानों का धरना दोनों अनवरत जारी थे।

 

आज का राशिफल

वोट करें

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं। वैश्विक मंच पर क्या यह भारत की बड़ी जीत है?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp