वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के अभियान के तहत सिगरा थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा एक्शन लिया गया। प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना अनुमति “आई लव मोहम्मद” लिखे बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाल रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि ये लोग जानबूझकर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शहाबुद्दीन अंसारी पुत्र अब्दुल हमीद, स्वालेह अंसारी पुत्र अजीमुद्दीन अंसारी, साहिल जमाल पुत्र अनवर अली, सरफराज अहमद पुत्र निसार अहमद, वसीम पुत्र सरफुद्दीन, इश्तियाक अहमद पुत्र मुख्तार अहमद, मोहम्मद इमरान अंसारी पुत्र मोहम्मद इकबाल (सभी निवासी लल्लापुरा थाना सिगरा) तथा एक 17 वर्षीय बाल अपचारी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, लल्लापुरा चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि 15–20 लोग डीजे बजाकर बैनर-झंडा लिए नारेबाजी कर जुलूस निकाल रहे हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है और आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौके पर पहुंची टीम ने आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। सिगरा पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ भा.दं.वि. की धारा 299/196 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है और उन्हें जेल भेज दिया गया।इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक प्रशांत शिवहरे (चौकी प्रभारी लल्लापुरा), उपनिरीक्षक दुर्गा प्रसाद, हेड कॉन्स्टेबल धीरेन्द्र दीक्षित, कॉन्स्टेबल नरेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल विकास कुमार आदि शामिल रहे।