वाराणसी। काशी की धरती ने एक बार फिर गौरव का परचम लहराया है। देश-विदेश में अपने कार्यों से पहचान बनाने वाले काशी के विशिष्ट जनों को इस बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया। आरएमएफ ओपन यूनिवर्सिटी इंडिया एवं ईस्ट वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित भव्य समारोह में काशी के वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार सिंह तथा समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले रवि कुमार सर्राफ और कमल कुमार सिंह को “इंटरनेशनल एक्सीलेंस मीडिया सोशल अवार्ड” प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह एक ऐतिहासिक अवसर साबित हुआ, जिसमें देशभर से आए विशिष्ट जनों की उपस्थिति रही। पत्रकारिता की दुनिया में अपनी सटीक लेखनी और निष्पक्ष विचारों से समाज को दिशा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार सिंह को जब यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला तो पूरे सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। वहीं समाज के वंचित वर्गों के लिए निरंतर कार्यरत रहने वाले समाजसेवी रवि कुमार सर्राफ और जनहित में सदैव तत्पर कमल कुमार सिंह को भी जब इस सम्मान से अलंकृत किया गया तो यह क्षण काशी ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के लिए गर्व का विषय बन गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. कृष्णि एचएमआरआई, एचएचआरएच और ग्लोबल पीस एम्बेसडर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पंकज श्रीवास्तव रहे। मंच पर मौजूद ईस्ट वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. पी.एल. किरकिरे और आरएमएफ ओपन यूनिवर्सिटी इंडिया के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. नाइट्स प्रिंस देशराज बिक्रमांत ने विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह का वातावरण उत्साह और उमंग से भर गया, जहां उपस्थित जनसमूह ने इन विभूतियों को खड़े होकर अभिवादन किया। सम्मान पाकर भावविभोर सभी विशिष्ट जनों ने आयोजकों और संस्थाओं का आभार व्यक्त किया तथा यह संकल्प लिया कि पत्रकारिता और समाजसेवा की राह पर वे और अधिक निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि समाज की आवाज और जनता की सेवा की स्वीकृति है। यह “इंटरनेशनल एक्सीलेंस मीडिया सोशल अवार्ड” न सिर्फ काशी की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों पर ले गया है, बल्कि देशभर के पत्रकारों और समाजसेवियों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उनके कार्यों को नई दिशा देने का काम करेगा। काशी की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि अगर निष्ठा, समर्पण और कर्मठता से कार्य किया जाए तो वैश्विक मंच पर भी सफलता कदम चूमती है।