भदोही। औराई में शनिवार को महिला सशक्तिकरण और साइबर अपराध जागरूकता को लेकर एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने छात्राओं और आमजन दोनों का ध्यान खींचा। थाना औराई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रीना सिंह और क्षेत्राधिकारी प्रभात राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।क्षेत्राधिकारी प्रभात राय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में इंटरनेट हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है, मगर इसके साथ साइबर अपराधों का खतरा भी तेजी से बढ़ा है। उन्होंने ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, हैकिंग और फर्जी कॉल्स के प्रति सतर्क रहने की अपील की और कहा कि अपराधी बैंकिंग ऐप्स या सरकारी योजनाओं के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर लोगों से ओटीपी और पासवर्ड साझा करवा रहे हैं। श्री राय ने छात्राओं को सख्त हिदायत दी कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही अपनी निजी जानकारी साझा करें। साथ ही उन्होंने संदिग्ध कॉल या मैसेज मिलने पर तुरंत 1930 नंबर पर शिकायत करने की सलाह दी।महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रीना सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं से साइबर हाइजीन का पालन करने और सजग रहने की अपील की। इसी क्रम में थाना समाधान दिवस पर बच्चियों को प्रतीकात्मक रूप से जिम्मेदारी दी गई। कक्षा 5 की छात्रा अर्चना ने एसडीएम की कुर्सी संभाली तो रेनू को क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी दी गई। तीन बच्चियों ने मौके पर तीन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर सबको चकित कर दिया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम बरखा सिंह ने राजस्व और पुलिस विभाग को प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया। मिशन शक्ति 5.0 की संयोजक मनीषा ने संचालन किया जबकि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. योगेन्द्र लाल वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी प्रभात राय, थाना अध्यक्ष राम सरीख गौतम समेत पुलिसकर्मी, प्राध्यापक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।