वाराणसी। गंगा-घाट की नगरी अब कुश्ती के दांव-पेचों से गूंजेगी। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के तत्वावधान में आगामी 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक जनपद जालौन, उरई में आयोजित होने जा रही सीनियर महिला-पुरुष स्टेट ट्रेडिशनल “मिट्टी” कुश्ती चैंपियनशिप के लिए वाराणसी की टीम तैयार की जाएगी। इसी कड़ी में वाराणसी कुश्ती संघ 30 सितम्बर 2025 को जिला स्तरीय महिला-पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता ऐतिहासिक फौजी व्यायामशाला, अटेसुआ चंदापुर, वाराणसी में आयोजित होगी। संयुक्त सचिव गोरख यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग 57, 65, 74, 86, 97 और 125 किलो भार वर्ग में तथा महिला फ्रीस्टाइल वर्ग 50, 53, 57, 62, 68 और 76 किलो भार वर्ग में होगी। खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष तय की गई है, जबकि वर्ष 2007 में जन्मे खिलाड़ी मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर मान्य होंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और भरा हुआ फार्म साथ लाना अनिवार्य होगा। इच्छुक खिलाड़ी आयोजन समिति के प्रभारी रामसेवक यादव से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। चैंपियनशिप को लेकर पहलवानों में उत्साह देखा जा रहा है। व्यायामशालाओं और अखाड़ों में खिलाड़ी सुबह-शाम पसीना बहाकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। पहलवानों का कहना है कि जिला स्तर की यह प्रतियोगिता उनके लिए न केवल सम्मान की लड़ाई होगी बल्कि स्टेट स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर भी साबित होगी। वाराणसी में होने वाली यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता खेल प्रेमियों और पहलवानी परंपरा के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगी। जीतने वाले खिलाड़ी सीधे प्रदेश स्तर की मिट्टी कुश्ती चैंपियनशिप में दमखम दिखाने का मौका पाएंगे।