Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

करेन्ट की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत

 

वाराणसी -थाना सिगरा अंतर्गत चन्दुआ छित्तुपूर मेडिकल कालोनी के पास टोटो चालक राजकुमार राजभर उम्र 36 वर्ष करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।मौत का समाचार सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और परिवार में मातम फैल गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार टोटो चालक राजकुमार राजभर पुत्र काशी राजभर रोजाना की तरह अपना टोटो रात्रि में चार्ज में लगाया था और आज सुबह जब टोटो का चार्ज निकालने का प्रयास कर रहा था उसी समय करेंट की चपेटे में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई परन्तु परिजन अपने सांत्वना के लिए पहले मन्डलीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों द्वारा राजकुमार को मृत घोषित कर दिया गया।मृतक के तीन बच्चे हैं जिसमें से छोटा बच्चा विकलांग है और मृतक के पिता जी सीमेंट गिट्टी बालू का कारोबार करते हैं।

आज का राशिफल

वोट करें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp