वाराणसी -थाना सिगरा अंतर्गत चन्दुआ छित्तुपूर मेडिकल कालोनी के पास टोटो चालक राजकुमार राजभर उम्र 36 वर्ष करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।मौत का समाचार सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और परिवार में मातम फैल गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार टोटो चालक राजकुमार राजभर पुत्र काशी राजभर रोजाना की तरह अपना टोटो रात्रि में चार्ज में लगाया था और आज सुबह जब टोटो का चार्ज निकालने का प्रयास कर रहा था उसी समय करेंट की चपेटे में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई परन्तु परिजन अपने सांत्वना के लिए पहले मन्डलीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों द्वारा राजकुमार को मृत घोषित कर दिया गया।मृतक के तीन बच्चे हैं जिसमें से छोटा बच्चा विकलांग है और मृतक के पिता जी सीमेंट गिट्टी बालू का कारोबार करते हैं।