अभिषेक दूबे की रिपोर्ट
चंदौली। आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अवैध शराब/गोतस्करों के विरूद्ध चलाये जा अभियान में दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली के कुशल नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि मिर्जापुर अहरौरा की तरफ से एक पिकप वाहन मे गो तस्कर गोवंशो को लादकर कस्बा शिकारगंज होते हुए मुसाखाड के रास्ते रास्ते बिहार होते पश्चिम बंगाल को जाने वाले है। मुखविर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दैत्यावीर बाबा लठिया कला गांव के पास मेन रोड पर चेकिंग की जा रही थी कि एक पिकअप चालक द्वारा चेकिंग होता देख चेकिंग स्थल से कुछ दूर पहले ही पिकअप को खड़ा कर मौके से फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा पिकअप के पास पहुंच कर चेक किया गया तो पिकप में लदे 10 राशि गोवंशो बरामद किया गया। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-168/2025 धारा-3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता नि0 अधिनियम व 325 बीएनएस में पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।