अभिषेक दूबे की रिपोर्ट
मिर्जापुर। मिर्जापुर विकास क्षेत्र जमालपुर ग्राम अलमापुर प्राथमिक विद्यालय के चारो तरफ पानी लगने के कारण पठन मे भारी परेशानी देखने को मिल रही है।वही गांव के लोगों का कहना है कि गांव मे प्रवेश करने का दो मार्ग है लेकिन दोनो मार्ग क्षतिग्रस्त है जिसके कारण गांव मे पहुंचने के लिये जान जोखिम मे डालने से कम नही है। इधर लगातार बरसात के कारण सड़क पर पानी लगने और पानी मिट्टी के कारण फिसलन होकर आये दिन लोग गिर कर चोटिल हो रहे है।उधर स्कूल मे पंहुचने के लिये बच्चो को पानी से होकर जाना पड़ता है।सबसे बडी परेशानी स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकाओं को होती है जिन्हे पानी मे कपडे अपर उठाकर जाना पड़ता है ।अब सवाल ये उठता है कि डबल इंजन सरकार के विकास की गती इन गांव तक कब पहुंचेगी जिससे बच्चे अपने भविष्य को संवार सके।