Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

दक्षिणी में होगा इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माणविधायक नीलकंठ तिवारी ने किया शिलान्यास

 

 

वाराणसी । दक्षिणी विधानसभा के दुर्गाकुंड वार्ड में ब्रह्मानंद पार्क में विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने इंडोर बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। स्टील-स्ट्रक्चर तकनीक से निर्मित होने वाले इस परिसर में दो बैडमिंटन कोर्ट बनाए जायेंगें, जिसमे एक साथ दो दो खिलाड़ियों की चार टीमें खेल सकेंगी । कोर्ट की फ्लोरिंग वुडेन सरफेस पर तैयार की जाएगी । इस सरफेस पर हर उम्र के लोग बैडमिंटन खेल सकेंगे । इसके अलावा खिलाड़ियों के कपड़े बदलने हेतु चेंजिंग रूम एवं शौचालय का भी निर्माण कराया जाएगा एवं एक वाटर कूलर तथा दर्शकों के लिए बेंच भी लगाए जाएँगे।  कोर्ट के अलावा पार्क के अन्य परिक्षेत्र में भी विकास कार्य किया जाएगा। पार्क में पाथवे निर्माण के साथ ओपन जिम की भी बनाया जाएगा साथ ही साथ बच्चों के लिए झूला भी तैयार किया जाएगा। हर उम्र एवं हर वर्ग के लोग को स्वास्थ लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने कहा की यह बैडमिंटन कोर्ट अपने आप में अनोखा विकास कार्य है। ऐसे कार्यों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की फिट इंडिया संकल्प प्रचलित होगा। संपूर्ण कार्य में लगभग 1 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत आएगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डां वीरेंद्र प्रताप सिंह , मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू, पार्षद अक्षयबर सिंह, रत्नदेव सिंह, केशव पटेल, दिग्विजय नारायण, शशि केशरी आदि उपस्थित रहे।

आज का राशिफल

वोट करें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp