वाराणसी। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। किसी भी तरह के विरोध-प्रदर्शन की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सख़्ती बरतनी शुरू कर दी है।इसी क्रम में मंडुवाडीह थाना प्रभारी अजय राज वर्मा, लहरतारा चौकी प्रभारी राहुल सिंह तथा उपनिरीक्षक अतुल सिंह की अगुवाई में पुलिस बल ने मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल को उनके आवास पर नज़रबंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया।सूत्रों के मुताबिक़, पुलिस का मानना है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान विरोध जताने की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई एहतियाती तौर पर की गई है, ताकि कार्यक्रम शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके यह स्थिति ।खबर बनाने तक बनी हुई है।