नई दिल्ली। भारत-अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ तनाव के बीच कूटनीति के मोर्चे से एक सकारात्मक संदेश आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिवस पर फोन कर शुभकामनाएं दीं। ट्रंप ने मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका लगातार मजबूत हो रही है। इस दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका मित्रता को और प्रगाढ़ बनाने की इच्छा भी व्यक्त की।सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों, व्यापारिक चुनौतियों और रणनीतिक साझेदारी जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई। हाल के दिनों में टैरिफ और व्यापार नीतियों को लेकर दोनों देशों के बीच तनातनी देखने को मिली थी, लेकिन ट्रंप की यह पहल रिश्तों में सौहार्द्र और सकारात्मक माहौल बनाने की दिशा में अहम मानी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत-अमेरिका मित्रता वैश्विक स्थिरता और प्रगति के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देश मिलकर चुनौतियों का सामना करेंगे और साझा हितों को आगे बढ़ाएंगे।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की व्यक्तिगत पहल से दोनों देशों के बीच संबंधों में लचीलापन और संवाद की गुंजाइश बनी रहती है। जहां एक ओर टैरिफ विवाद ने व्यापारिक रिश्तों को चुनौती दी है, वहीं दूसरी ओर शीर्ष नेतृत्व स्तर पर ऐसी बातचीत से यह संकेत मिलता है कि मतभेदों के बावजूद भारत और अमेरिका साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए गंभीर हैं।