वाराणसी। वरुणापार क्षेत्र के लोगों को शुक्रवार शाम और शनिवार सुबह पेयजल संकट से जूझना पड़ेगा। जलकल विभाग ने बताया कि वाराणसी–गाजीपुर मार्ग पर मुख्य पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत के लिए ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते सारनाथ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) से वरुणापार के विभिन्न वार्डों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार शाम से ही पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी और शनिवार सुबह तक इसका असर देखने को मिलेगा। जलकल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पहले से ही पानी का संग्रह कर लें ताकि आवश्यक कार्यों में असुविधा न हो।
इन वार्डों में रहेगी आपूर्ति बाधित
पाइप लाइन ब्लॉक के कारण निम्नलिखित क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी—
अश्फाक नगर
शिवदासपुर
कालीमहल
नगवा
ढाबा
आदमपुर
सारनाथ
बरियासनपुर
रामनगर कॉलोनी
मंडुवाडीह के आसपास के क्षेत्र
जलकल विभाग ने भरोसा दिलाया है कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। वहीं, अधिकारियों ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आवश्यकतानुसार पानी का भंडारण कर लें।