Written by
Manish Shrivastava
चंदौली। जिले में गुरुवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई है सिविल बार चंदौली के वरिष्ठ अधिवक्ता कमला यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता की हत्या उनके ही भाई द्वारा की गई बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आरोपित की तलाश तेज कर दी गई है। अधिवक्ता की हत्या से स्थानीय अधिवक्ता समुदाय और लोगों में आक्रोश फैल गया है।