Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत बरेका में तकनीकी गोष्ठी का आयोजन

 

 

वाराणसी। राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आज 18 सितम्बर 2025 को बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) प्रशासन भवन के कीर्ति कक्ष में “जीवन शैली बीमारियां – रोकथाम व नियंत्रण” विषयक तकनीकी गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बरेका के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जीवन शैली संबंधी बीमारियों, उनके कारणों, रोकथाम और नियंत्रण पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बदलती जीवन शैली और असंतुलित आदतों के कारण मोटापा, उच्च रक्तचाप, शुगर, दमा, लकवा, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं, जिनसे सबसे अधिक मौतें भारत में हो रही हैं। डॉ. कुमार ने बताया कि शारीरिक श्रम में कमी, दोषपूर्ण खानपान, तनाव, तंबाकू सेवन, दूषित वातावरण और अधिक कैलोरी भोजन ग्रहण करना जीवन शैली रोगों के प्रमुख कारण हैं। उन्होंने कर्मचारियों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद, धूम्रपान न करने और तनाव मुक्त जीवन जीने की सलाह दी। विशेष रूप से कंप्यूटर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों से उन्होंने प्रत्येक घंटे 5–10 मिनट का ब्रेक लेने और सही पोश्चर में बैठने का आग्रह किया। मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर ही हम अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं, क्योंकि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। वहीं, मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री राम जन्म चौबे ने भी अपनी आदतों में सुधार लाकर निरोग जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अनुवादक श्री विजय प्रताप सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्री अंकूर रामपाल ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री पियूष मिंज सहित बड़ी संख्या में बरेका कर्मचारी उपस्थित रहे और संगोष्ठी से लाभान्वित हुए।

आज का राशिफल

वोट करें

आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp