Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर दो सेनेटरी सुपरवाइजर निलंबित नगर आयुक्त ने दी कड़ी चेतावनी, नियमित निरीक्षण का निर्देश

 

वाराणसी।नगर निगम वाराणसी की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सख्ती दिखाई है। शुक्रवार को दो सेनेटरी सुपरवाइजरों—बासुकीनाथ पाठक और जयप्रकाश—को कार्य में सुधार न लाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।बासुकीनाथ पाठक दशाश्वमेध जोन के जंगमबाड़ी और रामापुरा क्षेत्र में तैनात थे। नगर आयुक्त और जोनल अधिकारी द्वारा 9 सितम्बर को किए गए निरीक्षण में कई स्थानों पर गंदगी मिली थी और समय से कूड़ा न उठाए जाने की शिकायतें सामने आई थीं। चेतावनी देने और बार-बार निरीक्षण के बावजूद सुधार न होने पर नगर आयुक्त ने पाठक को निलंबित कर दिया। मामले की जांच की जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त सविता यादव को सौंपी गई है। इसी तरह, दुर्गाकुंड क्षेत्र के निरीक्षण में भी गंदगी और लापरवाही पाई गई। दुर्गाकुंड मंदिर के आसपास, संकट मोचन रोड स्थित सुलभ शौचालय के पास तथा सीएमओ ऑफिस और गुरुधाम चौराहे से राजपुरिया इलाके में सफाई की स्थिति खराब पाई गई। इस पर नगर आयुक्त ने सेनेटरी सुपरवाइजर जयप्रकाश को भी तत्काल निलंबित कर दिया और उनकी जांच भी अपर नगर आयुक्त सविता यादव को सौंपी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी सेनेटरी सुपरवाइजरों को चेतावनी दी है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहें और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि निरीक्षण के दौरान गंदगी पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आज का राशिफल

वोट करें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp