लखनऊ। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले शूटरों में से एक के पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। जो भी राज्य की शांति भंग करेगा, वह या तो जेल जाएगा या फिर पुलिस की गोली का शिकार बनेगा।सीएम योगी ने शूटर की हरकत की तुलना रामायण के पात्र मारीच से करते हुए कहा कि “वह मारीच की तरह चुपके से घुसा था, लेकिन गोली लगते ही उसका खेल खत्म हो गया।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार अपराध और अपराधियों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति पर कायम है। मुख्यमंत्री ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जनता को डराने-धमकाने वाले, कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि राज्य में हर नागरिक की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी कीमत पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया जा रहा है कि जिस हथियार से माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हुई थी, वही हथियार इस फायरिंग में भी इस्तेमाल हुआ। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की परतें उधेड़ने में जुट गई है।